एबीबी अपनी मैकेनिकल पावर ट्रांसमिशन इकाई को 2.9 अरब डॉलर में बेचेगी
एबीबी अपनी मैकेनिकल पावर ट्रांसमिशन इकाई को 2.9 अरब डॉलर में बेचेगी
नयी दिल्ली 27 जुलाई (भाषा) स्विट्ज़रलैंड की इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी मैकेनिकल पावर ट्रांसमिशन वइकाई (डॉज) को आरबीसी बियरिंग्स को 2.9 अरब डॉलर में बेचने के लिए के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एबीबी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के 2021 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। 140 से भी अधिक वर्षों से डॉज माउंटेड बियरिंग्स, गियरिंग और पावर ट्रांसमिशन कलपुर्जो के डिजाइन, उत्पादन और विपणन में अग्रणी रही है।
डॉज के पास विश्वभर में केवल 1500 कर्मचारी हैं। उसे पिछले एक वर्ष में लगभग 60 करोड़ डॉलर की आय प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 90 प्रतिशत आय अमेरिका में मिली है।
एबीबी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष बीजोर्न रोसेनग्रेन ने कहा, ‘‘इस समझौते से एबीबी का लेखा-जोखा मजबूत होगा। इस समझौते से प्राप्त होने वाली रकम को हम कंपनी की वृद्धि पर लगाएंगे।’’
भाषा जतिन
मनोहर
मनोहर

Facebook



