एबॉट ने भारत में कोविड-19 की परीक्षण किट पेश की

एबॉट ने भारत में कोविड-19 की परीक्षण किट पेश की

एबॉट ने भारत में कोविड-19 की परीक्षण किट पेश की
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 12, 2021 9:47 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है, जिसकी कीमत 325 रुपये है।

एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

एबॉट ने कहा कि इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में