एक्सेंचर की आमदनी मई तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पर

एक्सेंचर की आमदनी मई तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पर

एक्सेंचर की आमदनी मई तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पर
Modified Date: June 20, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा और परामर्श कंपनी एक्सेंचर की आमदनी मार्च-मई तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 17.7 अरब डॉलर रही। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी आमदनी वृद्धि में एआई-संबंधित सेवाओं में अनुकूल परिस्थितियों ने मदद की।

एक्सेंचर के कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा भारत में है। एक्सेंचर सितंबर-अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के लिए उसका राजस्व लगभग 0.5 प्रतिशत सकारात्मक विदेशी मुद्रा प्रभाव को दर्शाता है।

 ⁠

आयरलैंड मुख्यालय वाली इस कंपनी ने स्थानीय मुद्रा में अपने पूरे साल के राजस्व वृद्धि परिदृश्य के निचले छोर को पांच-सात प्रतिशत से बढ़ाकर छह-सात प्रतिशत कर दिया है।

मई तिमाही के लिए कंपनी का सकल मार्जिन (राजस्व के प्रतिशत के रूप में सकल लाभ) 32.9 प्रतिशत रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 33.4 प्रतिशत था।

एक्सेंचर की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जूली स्वीट ने कंपनी के तिमाही आंकड़ों की घोषणा के दौरान कहा कि कंपनी ‘जेन-एआई’ (सृजन से जुड़ी कृत्रिम मेधा) में अग्रणी बनने की अपनी रणनीति पर काम करना जारी रखेगी।

कंपनी ने अपने डेटा और एआई कार्यबल को लगभग 75,000 तक बढ़ा दिया है और वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 80,000 तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में