एक्मे सीकर सोलर ने राजस्थान में 300 मेगावाट परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए किया समझौता

एक्मे सीकर सोलर ने राजस्थान में 300 मेगावाट परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए किया समझौता

एक्मे सीकर सोलर ने राजस्थान में 300 मेगावाट परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए किया समझौता
Modified Date: June 25, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: June 25, 2025 2:43 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स की इकाई एक्मे सीकर सोलर ने राजस्थान में 300 मेगावाट की सौर परियोजना से बिजली की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह समझौता एक्मे सीकर द्वारा 23 जून को अपनी 300 मेगावाट क्षमता चालू करने के बाद हुआ है।

बयान के अनुसार, एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एक्मे सीकर सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में 300 मेगावाट क्षमता के लिए 3.05 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की निश्चित दर पर भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) के साथ 25 वर्ष का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

 ⁠

समझौते के अनुसार, कंपनी को 30 जून, 2025 तक या उससे पहले बिजली की आपूर्ति करनी होगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में