अदाणी ने ट्रेड कैसल टेक पार्क को 231 करोड़ रुपये में खरीदा

अदाणी ने ट्रेड कैसल टेक पार्क को 231 करोड़ रुपये में खरीदा

अदाणी ने ट्रेड कैसल टेक पार्क को 231 करोड़ रुपये में खरीदा
Modified Date: November 23, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: November 23, 2025 1:41 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) अदाणी समूह की एक संयुक्त उद्यम कंपनी ने बुनियादी ढांचा डेवलपर ट्रेड कैसल टेक पार्क को 231.34 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ट्रेड कैसल टेक पार्क के पास काफी जमीन है।

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ”उसने और डेटा सेंटर परिचालक एजकॉनेक्स के संयुक्त उद्यम अडानीकॉनेक्स (एसीएक्स) ने टीसीटीपीपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए 21 नवंबर 2025 को ट्रेड कैसल टेक पार्क (टीसीटीपीपीएल) तथा उसके मौजूदा शेयरधारक श्री नामन डेवलपर्स और जयेश शाह के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।”

कंपनी ने बताया, ”अधिग्रहण का उद्देश्य बुनियादी ढांचा सुविधाएं स्थापित करना है।”

 ⁠

कंपनी ने कहा, ”टीसीटीपीपीएल भारत में निगमित है और 16 अक्टूबर 2023 को महाराष्ट्र, मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास पंजीकृत हुई थी। इसका उद्देश्य बुनियादी ढांचा विकास गतिविधियां करना है। अभी तक टीसीटीपीपीएल ने व्यावसायिक गतिविधियां शुरू नहीं की हैं, लेकिन इसके पास काफी बड़ी भूमि जोत है और बुनियादी ढांचा गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रमुख लाइसेंस प्राप्त हैं, जिससे एसीएक्स को शुरुआती बढ़त मिलेगी।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में