अडाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
अडाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) गौतम अडाणी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने राघव बहल-प्रवर्तित डिजिटल आर्थिक समाचार मंच क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लि. की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। इसकी घोषणा पिछले साल मई में की गई थी।
कंपनी ने कहा कि 47.84 करोड़ रुपये का यह अधिग्रहण सौदा 27 मार्च को पूरा हुआ। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया समाचार मंच ब्लूमबर्ग क्विंट का संचालन करती है जिसे अब ‘बीक्यू प्राइम’ कहा जाता है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



