नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी संयुक्त उद्यम इकाई ने ट्रेड कॉसल टेक पार्क प्राइवेट लिमिटेड (टीसीटीपीपीएल) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का 231.43 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।
अदाणी एंटरप्राइजेज और अमेरिकी डेटा सेंटर ऑपरेटर एजकनेक्स के संयुक्त उद्यम अदाणीकनेक्स (एसीएक्स) ने 21 नवंबर, 2025 को टीसीटीपीपीएल और उसके मौजूदा शेयरधारकों श्री नमन डेवलपर्स और जयेश शाह के साथ शेयर खरीद समझौता किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को इस अधिग्रहण की सूचना देते हुए कहा कि यह हिस्सेदारी अधिग्रहण पूरा होने के बाद टीसीटीपीपीएल अब कंपनी के अनुषंगी की अनुषंगी संयुक्त उद्यम इकाई बन गई है।
ढांचागत विकास से जुड़ी ट्रेड कॉसल टेक पार्क प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना अक्टूबर, 2023 में हुई थी। हालांकि कंपनी ने अभी वाणिज्यिक परिचालन शुरू नहीं किया है लेकिन उसके पास बड़ा भूमि भंडार और जरूरी लाइसेंस भी हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि ये परिसंपत्तियां अदाणीकनेक्स को परियोजना विकास में ‘शुरुआती बढ़त’ देंगी।
अदाणीकनेक्स प्राइवेट लि. फिलहाल चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, पुणे और हैदराबाद में डेटा सेंटर संचालित करती है। इसका अगले दशक में एक गीगावॉट क्षमता वाली राष्ट्रीय डेटा सेंटर प्रणाली विकसित करने का इरादा है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण