अडाणी ऐंटरप्राइजिज का दूसरी तिमाही मुनाफा 436 करोड़ रुपये

अडाणी ऐंटरप्राइजिज का दूसरी तिमाही मुनाफा 436 करोड़ रुपये

अडाणी ऐंटरप्राइजिज का दूसरी तिमाही मुनाफा 436 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 4, 2020 11:54 am IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजिज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 435.73 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बुधवार को यह सूचना दी।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 10.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने बाजार को बताया कि इए बार जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय पिछले साल की इसी अवधि के 8,626.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,312.14 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

इसी दौरान कंपनी का कुल खर्च 8,788.59 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 8,571.75 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा है कि ब्याज, मूल्यह्रास, कर तथा अन्य अदायगी से पूर्व उसका मुनाफा 76 प्रतिशत की ऊंची बढ़त के साथ 951 करोड़ रुपये रहा। खनन सेवा और सौर विनिर्माण कारोबार में गतिविधियां बढ़ने से उसका परिचालन मुनाफा बढ़ा है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में