अडाणी ग्रीन ने राजस्थान के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र किया शुरू |

अडाणी ग्रीन ने राजस्थान के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र किया शुरू

अडाणी ग्रीन ने राजस्थान के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र किया शुरू

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 11:57 AM IST, Published Date : March 27, 2024/11:57 am IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी।

बयान के अनुसार, संयंत्र का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। इस संयंत्र की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है। कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है।

राजस्थान में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र सालाना करीब 54 करोड़ बिजली यूनिट का उत्पादन करेगा, 1.1 लाख से अधिक मकानों को बिजली देगा और करीब 3.9 लाख टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करेगा।

यह संयंत्र जलरहित ‘रोबोटिक मॉड्यूल’ सफाई प्रणालियों से लैस है, जो जैसलमेर के बंजर क्षेत्र में जल संरक्षण को सक्षम बनाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)