अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप डाउन’ अनुषंगी कंपनियों के विलय की घोषणा की

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप डाउन’ अनुषंगी कंपनियों के विलय की घोषणा की

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप डाउन’ अनुषंगी कंपनियों के विलय की घोषणा की
Modified Date: December 14, 2023 / 01:46 pm IST
Published Date: December 14, 2023 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनियों अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड और अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड के विलय की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनी से तात्पर्य प्रत्यक्ष अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों से है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी सौर ऊर्जा (केए) लिमिटेड ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड (एआरई51एल) का विलय कर लिया।

 ⁠

कंपनी ने बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड (एआरई55एल) का खुद में विलय किया।

नई अनुषंगी कंपनियों का मुख्य काम पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा या ऊर्जा के अन्य नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके किसी भी प्रकार की बिजली या विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, विकास, परिवर्तन, वितरण, संचारण, बिक्री, आपूर्ति करना है।

भाषा

निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में