अडाणी ग्रीन एनर्जी ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं |

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं

:   Modified Date:  March 5, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : March 5, 2024/5:03 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) देश की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेन्टी फोर बी ने गुजरात के खावड़ा में 448.95 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं चालू की हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 14 फरवरी, 2024 को दी गयी सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं खावड़ा में चालू हो चुकी हैं।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी इकाइयों अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी लिमिटेड ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं।

इन संयंत्रों के परिचालन में आने के साथ एजीईएल की कुल नवीकरणीय उत्पादन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है। कंपनी ने 2030 तक 45,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने 14 फरवरी, 2024 को दी सूचना में कहा था कि उसकी इकाइयां अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए और अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी ने खावड़ा में कुल 551 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)