अडाणी समूह क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा
अडाणी समूह क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी की अगुवाई वाला समूह राघव बहल की कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड ने इस संबंध में क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड के साथ एक बाध्यकारी सहमति पत्र (एमओयू) करने की मंजूरी दी है।
इस एमओयू के तहत व्यवसाय और वित्तीय समाचार से संबंधित डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करने वाली कंपनी में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा।
पिछले साल दिसंबर में अडाणी ने प्रसारक एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।
एएमजी मीडिया ने पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (क्यूबीएमएल) में 47.84 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका स्थित वित्तीय समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और बहल के क्विंटिलियन मीडिया के बीच एक संयुक्त उद्यम था। ब्लूमबर्ग पिछले साल मार्च में उस समझौते से बाहर हो गया था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



