Adani Group Shares News: अडानी के सभी शेयर्स धड़ाम.. रिपोर्ट का दावा ‘खुद के शेयर चुपचाप खरीद रहे है अडानी’

Adani Group Shares News: अडानी के सभी शेयर्स धड़ाम.. रिपोर्ट का दावा ‘खुद के शेयर चुपचाप खरीद रहे है अडानी’

adani kitne number par hai

Modified Date: August 31, 2023 / 07:50 pm IST
Published Date: August 31, 2023 7:50 pm IST

मुंबई : अडानी ग्रुप के शेयर में आज फिर भारी गिरावट दर्ज हुई है। दरअसल आज अडानी ग्रुप पर ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) की रिपोर्ट जारी हुई है। (adani kitne number par hai) इस रिपोर्ट में आरोप है कि अडानी ग्रुप ने मॉरीशस से अपने शेयरों में खुद ही चुपचाप खरीद की है।

इस खबर के सामने आते ही आज अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट का दौर है। अदानी ग्रुप के कुछ शेयर तो आज 5 फीसदी तक टूट गए हैं। आइये जानते हैं कि अदानी ग्रुप के किस शेयर में कितनी गिरावट है।

CG Police Transfer: एक साथ 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला, प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने आदेश जारी

 ⁠

ACC का शेयर आज बीएसई पर 1,945.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 2.76 फीसदी की गिरावट है।

ADANI GREEN ENERGY का शेयर आज बीएसई पर 934.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 3.69 फीसदी की गिरावट है।

ADANI POWER का शेयर आज बीएसई पर 312.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 4.84 फीसदी की गिरावट है।

ADANI TRANSMISSION का शेयर आज बीएसई पर 812.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 3.53 फीसदी की गिरावट है।

ADANI WILMAR का शेयर आज बीएसई पर 362.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 1.71 फीसदी की गिरावट है।

AMBUJA CEMENT का शेयर आज बीएसई पर 426.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 3.98 फीसदी की गिरावट है।

NDTV का शेयर आज बीएसई पर 214.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 2.01 फीसदी की गिरावट है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown