अदाणी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में एक कोयला टर्मिनल का अधिग्रहण पूरा किया
अदाणी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में एक कोयला टर्मिनल का अधिग्रहण पूरा किया
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक कोयला निर्यात टर्मिनल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह परिचालक एपीएसईजेड ने अप्रैल में ‘नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल’ (एनक्यूएक्सटी) का गैर-नकदी अधिग्रहण करने की घोषणा की थी, जिसकी कीमत 2.4 अरब अमेरिकी डॉलर थी।
एपीएसईजेड के निदेशक मंडल ने सिंगापुर स्थित एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी, जिसे संबंधित पक्ष की कंपनी कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स से खरीदा गया था।
इस सौदे के तहत अदाणी समूह की कंपनी ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले कारमाइकल रेल एंड पोर्ट को 14.38 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करने का निर्णय लिया गया।
एपीएसईजेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स को दो रुपये अंकित मूल्य वाले कुल 14,38,20,153 शेयरों का तरजीही आवंटन कर दिया है।
कंपनी ने कहा, “एपीएसईजेड ने एनक्यूएक्सटी ऑस्ट्रेलिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण सभी नियामकीय शर्तें पूरी होने के बाद सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।”
एपीएसईजेड के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्वनी गुप्ता ने कहा कि एनक्यूएक्सटी के अधिग्रहण का पूरा होना कंपनी की 2030 तक एक अरब टन माल ढुलाई की योजना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
उन्होंने कहा, “एनक्यूएक्सटी पूर्व-पश्चिम व्यापार गलियारे में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ इजराइल, कोलंबो और तंजानिया में मौजूद हमारे अन्य अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों के साथ सहयोग करेगा।”
वित्त वर्ष 2024-25 में इस टर्मिनल की संविदात्मक क्षमता चार करोड़ टन थी और इसने 22.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कर-पूर्व आय दर्ज की थी।
एपीएसईजेड ने 2011 में ही इस टर्मिनल का दो अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था। लेकिन दो साल बाद अदाणी परिवार ने इस संपत्ति को उसी कीमत पर खरीद लिया ताकि एपीएसईजेड अपने घरेलू परिचालन विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर सके।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



