अडाणी पोर्टस का चौथी तिमाही मुनाफा 288 प्रतिशत बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए

अडाणी पोर्टस का चौथी तिमाही मुनाफा 288 प्रतिशत बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए

अडाणी पोर्टस का चौथी तिमाही मुनाफा 288 प्रतिशत बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 4, 2021 4:19 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) अडाणी पोर्टस एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 288 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,321 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।

कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में बताया कि उसे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 340.21 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

 ⁠

वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय पिछले वित्तीय वर्ष के 3,360.17 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,072.42 करोड़ रुपए हो गयी।

वहीं मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी का कुल व्यय पिछले साल की इसी तिमाही के 3,099.18 करोड़ रुपए से घटकर 2,526.91 करोड़ रुपए रह गया।

कंपनी के सीईओ करण अडाणी ने कहा कि बीता वित्तीय वर्ष एपीएसईजेड के लिए परिवर्तनकारी वर्ष रहा और कंपनी ने इस साल कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनसे आने वाले दशक की बुनियाद तैयार हुई है।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में