अडाणी पोर्ट्स 5,250 करोड़ रुपये जुटाएगी |

अडाणी पोर्ट्स 5,250 करोड़ रुपये जुटाएगी

अडाणी पोर्ट्स 5,250 करोड़ रुपये जुटाएगी

:   Modified Date:  December 12, 2023 / 07:56 PM IST, Published Date : December 12, 2023/7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और तरजीही आधार पर गैर-संचयी विमोच्य शेयर जारी कर 5,250 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएगी।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय/मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए 5,000 रुपये तक की राशि जुटाने को लेकर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह डिबेंचर निजी नियोजन आधार पर एक या अधिक किस्तों में जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह निजी नियोजन के आधार पर गैर-संचयी विमोच्य तरजीही शेयर जारी कर 250.19 करोड़ रुपये तक राशि जुटाएगी। यह राशि एक या एक से अधिक किस्तों में जुटायी जाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)