अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जोरदार तेजी

अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जोरदार तेजी

अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जोरदार तेजी
Modified Date: September 16, 2024 / 05:59 pm IST
Published Date: September 16, 2024 5:59 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) अदाणी समूह को महाराष्ट्र में दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय और ताप बिजली आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद सोमवार को अदाणी पावर के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी आई।

इस ठेके के लिए समूह की 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।

बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 5.12 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 7.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 681.30 के स्तर को छुआ।

 ⁠

एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.12 प्रतिशत बढ़कर 668 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 7.59 प्रतिशत बढ़कर 681.55 रुपये पर पहुंच गया था।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी बीएसई पर 7.67 प्रतिशत बढ़कर 1,925 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसका भाव 7.59 प्रतिशत बढ़कर 1,924 रुपये रहा।

मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षों के लिए नवीकरणीय और तापीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए अदाणी पावर की बोली उस दर से लगभग एक रुपये कम है, जिससे महाराष्ट्र इस समय बिजली खरीद रहा है।

इससे राज्य की भविष्य की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। आशय पत्र दिए जाने की तारीख से 48 महीनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में