अदाणी पावर को मध्यप्रदेश में 800 मेगावाट के तापीय संयंत्र से बिजली आपूर्ति के लिए एलओए मिला

अदाणी पावर को मध्यप्रदेश में 800 मेगावाट के तापीय संयंत्र से बिजली आपूर्ति के लिए एलओए मिला

अदाणी पावर को मध्यप्रदेश में 800 मेगावाट के तापीय संयंत्र से बिजली आपूर्ति के लिए एलओए मिला
Modified Date: August 30, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: August 30, 2025 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने शनिवार को कहा कि उसे मध्यप्रदेश में विकसित होने वाले 800 मेगावाट के नए तापीय संयंत्र से बिजली आपूर्ति के लिए पुरस्कार पत्र (एलओए) मिला है।

अदाणी समूह की इकाई ने एक बयान में कहा कि उसे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से एलओए मिला है।

अदाणी पावर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगाने वालों में से एक के रूप में उभरी, जिसका अंतिम मूल्य 5.838 रुपये प्रति किलोवाट घंटा था।

 ⁠

अनुबंध के तहत कंपनी राज्य में डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत स्थापित की जाने वाली एक नई 800 मेगावाट की तापीय बिजली इकाई से बिजली की आपूर्ति करेगी।

कंपनी संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना पर 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह इकाई नियत तिथि से 54 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने कहा, ”तेज आर्थिक वृद्धि के कारण भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, और इसलिए मजबूत ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश करना जरूरी है। अदाणी पावर क्षमता विस्तार और उन्नत तकनीकों को अपनाकर भारत के ऊर्जा भविष्य को स्थायी रूप से सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में