Adani Group Stocks

Adani Group Stocks: अडानी के शेयर मॉर्केट पर छाया मोदी का जादू, नए और पुराने सभी निवेशकों को मिल रहा जबरदस्त फायदा

Adani Group Stocks मोदी मैजिक से अडानी के शेयरों ने भी दिखाया 10 का दम, नए निवेशक काट रहे चांदी, पुराने का घाटा हो रहा कम

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2023 / 05:25 PM IST, Published Date : December 4, 2023/5:25 pm IST

Adani Group Stocks: पांच राज्यों में हुए चुनाव का असर शेयर मॉर्केट में भी देखने को मिला है। बीजेपी की जीत के बाद शेयर मार्केट में अडानी के शेयरों में भारी उछाल देखा गया है। जिसके चलते नए निवेशक चांदी काटी है और पुराने निवेशकों का घाटा कम हो रहा है। अडानी ग्रुप के सारे 10 स्टॉक्स हरे निशान पर है। पिछले एक साल में 45 फीसद से आधिक टूट चुका अडानी ग्रीन एनर्जी पिछले 5 दिन में 10.86 फीसद चढ़ चुका है और पिछले एक महीने में करीब 20 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का लो 439.10 और हाई 2185 रुपये है। यानी यह अपने 52 हफ्ते के हाई से अभी भी करीब आधे रेट पर मिल रहा है।

मजबूत हो रहा अडानी पोर्ट

Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग की आंधी में सबसे कम टूटे अडानी पोर्ट्स के शेयर आज 5.51 फीसद ऊपर 873.50 रुपये पर थे। पिछले 5 दिन में इसने करीब 7 फीसद की ऊचांई हासिल की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 912 और लो 395.10 रुपये है। पिछले एक महीने में इसने करीब 9 फीसद का रिटर्न दिया है।

अडानी पावर ने दिखाया दम

Adani Group Stocks: अडानी पावर की बात करें तो इस स्टॉक ने नए के साथ पुराने निवेशकों को भी मालामाल किया है। आज यह 5.70 फीसद ऊपर 465.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले 5 दिन में करीब 10 फीसद चढ़ा है और पिछले एक महीने में 18 फीसद का रिटर्न दे चुका है। यह अपने 52 हफ्ते के हाई 494 रुपये से चंद कदम पीछे है। पिछले एक साल में इसे करीब 44 फीसद और इस साल अब तक 56 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 132.40 रुपये है।

फिर से फूलने लगा अडानी गैस

Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के पहले से ही पिट रहे इस स्टॉक ने अपने पुराने निवेशकों को एक साल में करीब 80 फीसद की चोट पहुंचा चुका है, लेकिन पिछले एक महीने से यह रॉकेट की तरह भाग रहा है। इस अवधि में इसने 33.41 फीसद की उछाल दर्ज की है। आज करीब 5 फीसद ऊपर 735.25 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का हाई 4000 रुपये और लो 522 रुपये है।

अडानी एंटरप्राइजेज के दिन फिरे

Adani Group Stocks: ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 6 फीसदी से ऊपर तेजी के साथ 2508 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 4190 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से यह लुढ़ककर एक समय 1017.45 रुपये पर आ गया था। पिछले 5 दिन में इसने 7 फीसद से अधिक की तेजी दर्ज की है, जबकि पिछले एक महीने में इसने 11.62 का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 36 फीसद से अधिक का नुकसान पहुंचाया है।

तेल निकालने के बाद अडानी विल्मर चढ़ा

Adani Group Stocks: सबसे अधिक फिसलने वाले अडानी के शेयरों में से एक अडानी विल्मर ने अपने निवेशकों का तेल निकाल लिया है। पिछले एक साल में इसने करीब 43 फीसद का नुकसान पहुंचाया है। अडानी विल्मर के निवेशक अब नुकसान से धीरे-धीरे उबरने लगे हैं। यह स्टॉक आज 2 फीसद से अधिक ऊपर 347.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

एक हफ्ते में 24 फीसद से अधिक की छलांग

Adani Group Stocks: एक साल अडानी ट्रांसमिशन, जिसका नाम बदलकर अब अडानी एनर्जी सॉल्यूशन कर दिया गया है, 67 फीसद टूटकर 905.95 रुपये पर आ गया है। आज यह करीब 6 फीसद ऊपर है। पिछले एक हफ्ते में इसने 24 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। दूसरी ओर एससीसी भी आज करीब 5 फीसद की तेजी के साथ 1987 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Adani Group Stocks: अंबुजा सीमेंट भी आज 5.42 फीसद चढ़कर 466.10 रुपये पर पहुंच गया है। इसने 5 दिन में करीब 10 फीसद की छलांग लगाई है। एनडीटीवी भी आज 3.63 फीसद ऊपर 227.05 रुपये पर है। 23 नवंबर के बाद से यह करीब 18 फीसद उछला है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

ये भी पढ़ें- Phool singh Baraiya bayan: कब ‘मुंह काला’ कराएंगे फूल सिंह बरैया? भाजपा को लेकर किया था ऐसा दावा, जानें…

ये भी पढ़ें- Lucknow News: रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने सिपाही को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें