अडाणी ट्रांसपोर्ट को तेलंगाना में एनएचएआई से 1,040 करोड़ रुपये का ठेका मिला

अडाणी ट्रांसपोर्ट को तेलंगाना में एनएचएआई से 1,040 करोड़ रुपये का ठेका मिला

अडाणी ट्रांसपोर्ट को तेलंगाना में एनएचएआई से 1,040 करोड़ रुपये का ठेका मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 24, 2021 11:10 am IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे तेलंगाना में एनएचएआई से 1039.90 करोड़ रुपये का राजमार्ग ठेका मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एआरटीएल को हायर एन्युटी मोड (एचएएम) पर भारतमाला पारियोजाना के तहत तेलंगाना में कोडाड से खम्मम तक एनएच-365ए को चार लेन बनाने के लिए एक पत्र (एलओए) मिला है।’’

बयान में बताया गया कि परियोजना की लागत 1,039.90 करोड़ रुपये है।

 ⁠

बयान में आगे कहा गया कि परियोजना की निर्माण अवधि दो वर्ष है, जबकि इसकी परिचालन अवधि 15 वर्ष है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में