एडीबी ने भार्गव दासगुप्ता को बनाया बाजार समाधान उपाध्यक्ष

एडीबी ने भार्गव दासगुप्ता को बनाया बाजार समाधान उपाध्यक्ष

एडीबी ने भार्गव दासगुप्ता को बनाया बाजार समाधान उपाध्यक्ष
Modified Date: September 22, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: September 22, 2023 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भार्गव दासगुप्ता को अपने बाजार समाधान खंड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

एडीबी ने एक बयान में कहा कि दासगुप्ता इस पद पर तीन साल तक रहेंगे। वह एडीबी के निजी क्षेत्र परिचालन विभाग और बाजार विकास एवं सार्वजनिक निजी साझेदारी कार्यालय के परिचालन का प्रबंधन करेंगे।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), बेंगलुरु के पूर्व छात्र दासगुप्ता इस पद पर पूर्व वित्त सचिव एवं चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे।

 ⁠

दासगुप्ता ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एमडी एवं सीईओ के पद से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। उनके पास एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में कामकाज का 35 साल का अनुभव है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में