कोलकाता में शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए एडीबी 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा
कोलकाता में शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए एडीबी 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोलकाता में जलवायु और आपदा-रोधी सीवरेज और जल निकासी बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 20 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य शहर की जीवन-क्षमता में सुधार करना है।
एडीबी ने बयान में कहा कि ये हस्तक्षेप, जो कोलकाता नगर निगम स्थिरता, स्वच्छता और स्थिरता (क्षेत्र) परियोजना का हिस्सा हैं, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों सहित कमजोर समूहों के लिए जीवन की स्थिति और स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करेंगे।
भारत के सबसे अधिक वाले और घनी आबादी वाले शहरों में से एक कोलकाता को अपर्याप्त जल निकासी और सीवरेज प्रणालियों के कारण महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे शहरी बाढ़ और अस्वास्थ्यकर वातावरण पैदा हो रहा है।
इसमें कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारी बारिश बढ़ने से ये समस्याएं और भी गंभीर हो गई हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



