Akanksha Toppo Arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा गिरफ्तार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और इस विधायक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Social media influencer Akanksha Toppo arrested: इस मामले में एक दिन पहले आवेदन के आधार पर सीतापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Akanksha Toppo Arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा गिरफ्तार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और इस विधायक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

akanksha toppo arrested

Modified Date: December 26, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: December 26, 2025 5:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार
  • मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो पर की थी टिप्पणी
  • सोशल मीडिया पर आकांक्षा टोप्पो ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
  • 1 दिन पहले सीतापुर पुलिस ने आवेदन पर किया था FIR दर्ज
  • सीतापुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर: Social media influencer Akanksha Toppo arrested, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को सीतापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में एक दिन पहले आवेदन के आधार पर सीतापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी करना सरगुजा की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को भारी पड़ा है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के लिखित रिपोर्ट के आधार पर सीतापुर पुलिस ने सरगुजा की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

 ⁠

Akanksha Toppo Arrested : वहीं आईबीसी 24 न्यूज में इसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सरगुजा की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक झूठी और भ्रामक जानकारी प्रसारित की थी जिसकी लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद सीतापुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

अन्य थानों में भी दर्ज हैं शिकायतें

आपको बता दें कि, इसके खिलाफ पहले से कई थानों में शिकायतें हैं। जिसमें गलत सूचना फैलाने का आरोप है। शुक्रवार को पुलिस ने इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना में जुट गई है।

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com