सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पर्याप्त पूंजी डाली गयी: वित्त राज्य मंत्री

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पर्याप्त पूंजी डाली गयी: वित्त राज्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में 2,86,043 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है और वे पर्याप्त रूप से पूंजीकृत हैं। मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी गई।

सरकार ने वर्ष 2017-18 और वर्ष 2021-22 के बीच लगभग तीन लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली।

वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पूंजी के अनुपात में जोखिम भारांश परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) में पिछले तीन साल में काफी सुधार हुआ है। यह वर्ष 2018-19 के अंत में 12.20 प्रतिशत से बढ़कर 31 दिसंबर, 2021 तक 14.34 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि 31 दिसंबर, 2021 को उनकी पूंजी की स्थिति से पता चलता है, पीएसबी में वर्तमान समय में पर्याप्त पूंजी हैं।’’

भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) के संबंध में कराड ने कहा कि जीआईसी के निजीकरण का कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के विचाराधीन नहीं है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण