आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का शेयर विभाजन के बाद बाजार में सूचीबद्ध

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का शेयर विभाजन के बाद बाजार में सूचीबद्ध

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का शेयर विभाजन के बाद बाजार में सूचीबद्ध
Modified Date: June 23, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से अलग होने के बाद आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 167.75 रुपये पर शुरुआत की और बाद में यह 4.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 176.10 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 4.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 159.40 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर शेयर ने 167 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह 4.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 159 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19,451.50 करोड़ रुपये रहा।

एबीएलबीएल को इस साल मई में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से अलग किया गया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में