आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल का पहली तिमाही में मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल का पहली तिमाही में मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल का पहली तिमाही में मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 13, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: August 13, 2025 5:56 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24.06 करोड़ रुपये रहा है।

आदित्य बिड़ला समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। गत वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.93 करोड़ रुपये रहा था।

मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल के कारोबार के विभाजन के बाद इस समूह का गठन हुआ था।

 ⁠

यह एबीएलबीएल का पहला तिमाही परिणाम है। इस विभाजन के बाद 23 जून, 2025 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था।

एबीएलबीएल की परिचालन आय समीक्षाधीन अवधि में सालाना आधार पर 3.14 प्रतिशत बढ़कर 1,840.58 करोड़ रुपये हो गई। अन्य आय सहित कुल आय 3.58 प्रतिशत बढ़कर 1,863.11 करोड़ रुपये और कुल व्यय करीब चार प्रतिशत बढ़कर 1,834.94 करोड़ रुपये रहा।

समूह के जीवन शैली खंड में लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली, पीटर इंग्लैंड, साइमन कार्टर और अमेरिकन ईगल जैसे ब्रांड शामिल हैं।

एबीएलबीएल ने कहा कि मजबूत खुदरा प्रदर्शन के दम पर पहली तिमाही में उसके जीवन शैली खंड से राजस्व छह प्रतिशत बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में