कंपनी नेतृत्व के लिए प्रशासनिक कायदे-कानून दीर्घकालीन मूल्य सृजन में करेंगे मदद: आईसीएसआई
कंपनी नेतृत्व के लिए प्रशासनिक कायदे-कानून दीर्घकालीन मूल्य सृजन में करेंगे मदद: आईसीएसआई
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) कंपनी सचिवों का शीर्ष निकाय आईसीएसआई ने सोमवार को कहा कि कंपनी नेतृत्व के लिए उसके प्रशासनिक कायदे-कानून संस्थागत निवेशकों द्वारा नैतिक और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करते हैं, जो लंबी अवधि में मूल्य सृजन बढ़ाने में सहायक होंगे। ऐसा खासतौर से उस समय महत्वपूर्ण है, जब बड़ी संख्या में कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला रही हैं।
इस साल अधिक कंपनियां आईपीओ के जरिये बाजार में आई हैं और इसके जरिये कुल 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने एक बयान में कहा कि उसके प्रशासनिक सिद्धांत (आईजीपीएस) का एक व्यापक ढांचा प्रदान करते हैं, जो पूंजी बाजारों में छोटी अवधि की सोच के बढ़ते जोखिम को दूर करने का प्रयास करता है।
बयान में कहा गया, ”संस्थागत निवेशकों द्वारा नैतिक, पारदर्शी और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करके, आईजीपीएस खुदरा निवेशकों के बीच विश्वास मजबूत करने और दीर्घकालीन मूल्य सृजन को बढ़ावा देने का लक्ष्य है।”
आईसीएसआई के सचिव आशीष मोहन ने कहा कि प्रभावी संरक्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जब आईपीओ के बाद सार्वजनिक हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही हो।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



