नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एआईपीएल ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर एआईपीएल लेक सिटी में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘रिवेरा’ पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी के बयान के अनुसार, एआईपीएल लेक सिटी का विकास कई चरणों में किया जाएगा। इसके पहले चरण में ‘रिवेरा’ परियोजना का विकास 5.14 एकड़ पर किया जाएगा। इससे 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने की संभावना है। ‘रिवेरा’ में 43 मंजिलों वाले दो ऊंचे टावर होंगे।
एआईपीएल के अध्यक्ष (बिक्री एवं ग्राहक संबंध प्रबंधन) सौरभ शंकर ने कहा, ‘‘ ‘रिवेरा’ के साथ, हम लक्जरी को फिर से परिभाषित करना चाहते हैं। आज के खरीदार काफी समझदार हैं। वे सजावट एवं सुविधाओं से परे जाकर यह समझते हैं कि घर उनके स्वास्थ्य, उनकी दिनचर्या और एक शांत, अधिक संतुलित जीवन की उनकी आकांक्षाओं को कैसे पूरा करता है…।’’
बयान के अनुसार, परियोजना का निर्माण कार्य 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगा। इसमें तीन और चार कमरों (बीएचके) वाले फ्लैट होंगे।
भाषा
निहारिका रमण
रमण