मेरठ में 72 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, चार व्यक्ति गिरफ्तार

मेरठ में 72 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, चार व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 06:50 PM IST

मेरठ (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की मेरठ इकाई और दौराला पुलिस ने एक साझा अभियान में सिवाया टोल प्लाजा के पास से 72 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार रोड स्थित टोल प्लाजा के पास बृहस्पतिवार देर रात चार संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई तो इन्वर्टर की 12 बॉडी में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरविन्द उर्फ भूरा, अकदस, मोहर्रम और मोहम्मद सादिक के रूप में हुई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का संचालन अरविन्द उर्फ भूरा करता था, जो जयपुर और उड़ीसा से गांजा मंगवाता था जबकि अन्य तीन आरोपियों बस से खेप को दौराला क्षेत्र में पहुंचाते थे।

पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल फोन, 2,300 रुपये नकद, आधार व पैन कार्ड, एक मोटरसाइकिल और 12 इन्वर्टर बॉडी भी जब्त कीं।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अरविन्द उर्फ भूरा के खिलाफ आबकारी कानून, एनडीपीएस कानून और आयुध अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में थाना दौराला में एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित