जयपुर, 12 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि तेज गति से बदलती दुनिया में नवाचार ही हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे समाज के विकास का सच्चा इंजन है।
शर्मा ने राज्य सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप कॉन्क्लेव‘ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के आगे बढ़ने से ही देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। यह सुखद है कि आज राजस्थान के युवा तकनीक में नाम कमा रहे हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि युवा नवाचार के क्षेत्र में आगे आएं, सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम सब मिलकर राजस्थान को तकनीक और नवाचारों के क्षेत्र में ‘ग्लोबल लीडर’ बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आईटी क्षेत्र में की गई पहल, डिजिटल गवर्नेंस से संबंधित सुधारों और हर जिले में नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता से आज राजस्थान तकनीकी प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है।
उन्होंने कहा कि आईस्टार्ट राजस्थान के माध्यम से अब तक 7200 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश आया है। इनमें 42 हजार 500 से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। ये स्टार्टअप न केवल उभरते उद्योगों को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 2025-26 के बजट में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट’ के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है तथा टाई ग्लोबल समिट के सहयोग से जनवरी 2026 में जयपुर में इस डिजिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश की सोच भी बदली है। ‘इनोवेशन’ ही विकसित भारत का सबसे बड़ा इंजन है और इस इंजन का ‘टर्बोचार्जर’ राजस्थान में होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज संपर्क 2.0 और ई-मित्र हर गांव को सरकार से जोड़ रहे है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 333 चयनित स्टार्टअप को 10.79 करोड़ रुपये के वित्तपोषण का चेक सौंपा।
भाषा पृथ्वी नरेश रमण
रमण