एयर एशिया ने पेश की 1299 में घरेलू और 2399 रूपए में अतंर्राष्ट्रीय उड़ान

एयर एशिया ने पेश की 1299 में घरेलू और 2399 रूपए में अतंर्राष्ट्रीय उड़ान

एयर एशिया ने पेश की 1299 में घरेलू और 2399 रूपए में अतंर्राष्ट्रीय उड़ान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 2, 2017 11:58 am IST

हवाई सफर के लिए एयर एशिया ने धमाकेदार आॅफर पेश किया है। अगर आप कहीं घुमने जाने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह आॅफर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आॅफर के तहत आपको सिर्फ 1299 रूपए में घरेलू तो 2399 रूपए की शुरूआती कीमत पर अतंर्राष्ट्रीय यात्रा करने का आॅफर दिया जा रहा है। इसकी बुकिंग 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की रात 12 बजे से शुरू होने वाली है जोकि 15 अक्टूबर तक चलेगी। आप अपनी फ्लाइट की बुकिंग सीधे काउंटर से या एयर एशिया के ऐप से कर सकते है। इस आॅफर का फायदा 2 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच कभी भी उठाया जा सकता है। 


लेखक के बारे में