एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची

एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची

एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची
Modified Date: March 10, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: March 10, 2025 7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में एक और बोइंग 737-8 विमान शामिल होने के साथ ही इसके विमानों की संख्या बढ़कर अब 100 हो गई है।

एयरलाइन के इस नए विमान ने बेंगलुरु-हिंडन हवाई मार्ग पर अपनी पहली उड़ान संचालित की।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को बयान में कहा कि वह इस महीने के अंत तक भारत, पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में 54 गंतव्यों के तेजी से बढ़ते नेटवर्क पर 500 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करने लगेगी।

 ⁠

बयान के मुताबिक, जनवरी, 2022 में 26 बोइंग 737 एनजी और 28 ए320 विमानों के बेड़े वाली एयरलाइन ने अपने बेड़े को लगभग दोगुना करके 100 विमानों तक पहुंचा दिया है।

कर्नाटक की पारंपरिक भित्ति चित्रकला से प्रेरित ‘चित्तरा’ से सजे 100वें विमान को एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर सिंह ने कहा, ‘‘टाटा समूह के हाथों में आने के सिर्फ तीन साल में हमने कम लागत वाली एयरलाइन का एकीकरण और विलय किया और एक आधुनिक और ईंधन-कुशल बेड़े के साथ तेज़ी से विस्तार किया है।’’

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को पिछले साल एकीकृत किया गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में