विमान दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए एयर इंडिया टाटा समूह की दूसरी कंपनियों के संपर्क में

विमान दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए एयर इंडिया टाटा समूह की दूसरी कंपनियों के संपर्क में

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 08:11 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 8:11 pm IST
विमान दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए एयर इंडिया टाटा समूह की दूसरी कंपनियों के संपर्क में

मुंबई, 15 जून (भाषा) एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद देने के लिए टाटा समूह की दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

एयरलाइन ने एक बयान में यह भी कहा कि 400 से अधिक परिवारों के सदस्य अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और मौके पर मौजूद कंपनी के लोग उनकी मदद कर रहे हैं।

एयरलाइन ने कहा कि उसने सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों/रिश्तेदारों से संपर्क कर लिया है और शवों तथा उनके निजी सामान परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

एयर इंडिया ने कहा कि अहमदाबाद में हर प्रभावित परिवार को देखभाल के लिए कम से कम एक कार्यकर्ता दिया गया है।

एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और परिजनों के गुजरात से बाहर जाने और उनकी वापसी में मदद करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)