Air India News: उड़ान के बीच कॉकरोच को दी गई फांसी की सजा! Air India की लॉगबुक से हुआ हैरान करने देने वाला खुलासा
सोशल मीडिया पर दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की लॉगबुक की एक एंट्री वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि उड़ान के दौरान एक जिंदा कॉकरोच मिला, जिसे केबिन क्रू ने पकड़कर 'फांसी दी गई जब तक उसकी मौत नहीं हुई।' यह एंट्री लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
(Air India News, Image Credit: Air India X)
- एयर इंडिया फ्लाइट की लॉगबुक में ‘कॉकरोच की फांसी’ दर्ज
- 24 अक्टूबर 2025 की दिल्ली-दुबई उड़ान में हुई घटना
- यूजर्स बोले - “कॉकरोच को फांसी देना नाइंसाफी है”
नई दिल्ली: Air India News: एयर इंडिया एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई देरी या तकनीकी खराबी को लेकर नहीं, बल्कि ‘एक कॉकरोच की फांसी’ है। सोशल मीडिया पर दिल्ली से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की कैबिन डिफेक्ट लॉगबुक की एक एंट्री तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया – ‘cockroach hanged to untill death.’ लॉगबुक के अनुसार यह एंट्री 24 अक्टूबर 2025 की है और अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग जमकर मीम्स और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
फ्लाइट में मिला जिंदा कॉकरोच
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दुबई जा रही उड़ान के दौरान एक यात्री ने केबिन क्रू को बताया कि उसकी सीट के पास एक जिंदा कॉकरोज दिखा। शिकायत दर्ज करने के बाद क्रू मेंबर ने इसे लॉगबुक में रिपोर्ट किया और फिर उस कॉकरोच को ‘फांसी देने’ की बात लिखी।
लॉगबुक की ‘फांसी एंट्री’ बनी चर्चा का विषय
केबिन क्रू को हर शिकायत और उसके समाधान को लॉगबुक में दर्ज करना होता है। लेकिन इस बार दर्ज हुआ समाधान इतना असामान्य था कि पोस्ट जमकर वायरल हो गई। लॉगबुक में लिखा गया ‘cockroach hanged to untill death’ सोशल मीडिया पर हजारों पर शेयर किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद लोगों में हैरानी और फनी दोनों माहौल है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – ‘कॉकरोच को फांसी देना नाइंसाफी है, उसे तो बस बाहर निकाल देना चाहिए था।’ दूसरे ने मजाक में कहा – ‘एयर इंडिया अब एनिमल जस्टिस सर्विस भी दे रही है!’ वहीं कुछ ने कहा कि यह मजाकिया एंट्री थी, लेकिन एयरलाइन को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
एयर इंडिया की कोई टिप्पणी नहीं
मामले को लेकर अब तक एयर इंडिया की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है और न ही यह बताया गया है कि दुबई लैंडिंग के बाद इस पर कोई जांच हुई या नहीं। इस बीच ‘कॉकरोच फांसी केस’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
An entry in Air India’s cabin defect log recorded that a live cockroach was discovered by a passenger. The rectification note wryly mentioned that the matter was dealt with… conclusively.
Khalaas, Dubai style pic.twitter.com/sifW6NNtG5
— Jagriti Chandra (@jagritichandra) October 25, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Chhath Puja Arghya Timing 2025: कब दें संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य? जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
- Instagram New Feature: अब हर देखी रील होगी सिर्फ एक क्लिक दूर, Instagram का नया वॉच हिस्ट्री फीचर जानें यहां
- Starlink Service Launch: लो हो गया खुलासा… इस दिन शुरू होगी भारत में एलन मस्क की Starlink! इस कीमत में मिलेगी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, जानिए जियो से सस्ता होगा या महंगा?

Facebook



