Air India operations affected हादसे के बाद नहीं संभल पा रही एयर इंडिया!.. 3 शहरों के लिए बंद की उड़ाने, हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती भी

एअर इंडिया हर सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी, तीन शहरों के लिए परिचालन निलंबित

Air India operations affected plane crashes incident || Image- ANI NEWS File

Modified Date: June 20, 2025 / 06:26 AM IST
Published Date: June 20, 2025 12:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • एअर इंडिया 21 जून से 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाएगी
  • दिल्ली-नैरोबी और लंदन मार्गों पर सेवाएं निलंबित रहेंगी
  • उड़ान सुरक्षा जांच और हवाई क्षेत्र बाधा से कटौती

Air India operations affected plane crashes incident: मुंबई: एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमानन कंपनी 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित रहेंगी।

Read More: Fight in Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन में विधायक के समर्थकों ने यात्री को पीटा! इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पूर्व मंत्री ने एक्स पोस्ट कर कही ये बात 

अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कहा कि 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कटौती करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

Air India operations affected plane crashes incident: विमानन कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह बड़े यात्री विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी, जिसके बाद यह विस्तृत घोषणा की गयी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, “यह कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक चलेगी।” दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी।

विमानन कंपनी के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं। इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी।

Read Also: Sagar Crime News: कलयुगी मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, सिर्फ इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Air India operations affected plane crashes incident: उत्तरी अमेरिका के जिन मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम होगी, उनमें दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन शामिल हैं। बयान के मुताबिक, “यह कटौती स्वैच्छिक रूप से उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्णय के साथ-साथ पश्चिमी एशिया में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अतिरिक्त उड़ान अवधि को समायोजित करने के कारण हुई है।”

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में

Writer in IBC24 Raipur (CG)