Fight in Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन में विधायक के समर्थकों ने यात्री को पीटा! इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पूर्व मंत्री ने एक्स पोस्ट कर कही ये बात
Fight in Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन में विधायक के समर्थकों ने यात्री को पीटा! इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पूर्व मंत्री ने एक्स पोस्ट कर कही ये बात
Jhansi Latest News | Photo Credit: IBC24
- वंदे भारत ट्रेन में मारपीट
- भाजपा विधायक के समर्थकों पर आरोप
- पूर्व मंत्री ने रेलमंत्री से कार्रवाई की मांग की
भोपालः Fight in Vande Bharat train नई दिल्ली से चलकर भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन की एग्जाक्यूटिव कोच में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। दबंगों ने की कोच में एक यात्री से जमकर मारपीट की है, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने यूपी के बबीना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक राजीव सिंह पारीछा पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व मंत्री ने सोशल साइट एक्स पर रेलमंत्री को टैग करते हुए शिकायत की और मामले से अवगत कराया है। उन्होंने लिखा कि जब एग्जीक्यूटिव कोच में, ये हाल हैं तो आम यात्रियों का क्या होगा?
Vande Bharat Me Marpit मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से झांसी के लिए भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा वंदे भारत की C2 बोगी में सफर कर रहे थे। साथ में उनका परिवार भी था। विधायक को C2 बोगी में सीट नंबर 51, 50 और 8 एलॉट हुआ था। इसी दौरान भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा 49 नंबर सीट पर बैठे यात्री राज प्रकाश से बोले कि मुझे 50, 51 और 8 नंबर की सीट एलॉट हुई है, मेरा परिवार एक साथ बैठ जाएगा अगर आप आठ नंबर सीट पर चले जाएं, इस पर यात्री राज प्रकाश ने अपनी सीट नंबर 49 छोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने पिटाई कर दी।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक्स पर कही ये बात
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि वंदे भारत (20172 दिल्ली से भोपाल) में एक्ज़क्यूटिव क्लास (E2) में सीट नंबर 50 पर बैठे 1 व्यक्ति के साथ 7/8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की घायल व्यक्ति के नाक,मुंह,कान से खून बहने लगा इन लोगों का साथ पुलिस के कुछ लोग भी दे रहे थे। वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये स्तिथि है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा, इस तरह की घटनाएं यात्रियों को भयभीत करने का काम करती है। माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से आग्रह है इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है।


Facebook



