एयरपे को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

एयरपे को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

एयरपे को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की मंजूरी मिली
Modified Date: December 9, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: December 9, 2025 10:37 pm IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) एयरपे पेमेंट सर्विसेज को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसे ऑनलाइन, भौतिक एवं सीमापार श्रेणियों में भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने का लाइसेंस मिल गया है।

यह उपलब्धि एयरपे को घरेलू एवं वैश्विक दोनों बाजारों के लिए भारतीय उद्यमों, डी2सी ब्रांडों और एसएमई के लिए एक पूर्ण भुगतान अवसंरचना प्रदाता के रूप में स्थापित करती है।

 ⁠

एयरपे पेमेंट सर्विसेज के संस्थापक कुणाल झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘भारतीय व्यापार की वृद्धि अब केवल घरेलू नहीं रह गई है। हमारे निर्यातक, एसएएएस कंपनी, डिजिटल व्यापारी एवं स्थानीय खुदरा विक्रेता सभी वैश्विक स्तर पर सक्रिय हैं और उन्हें भुगतान में विश्वसनीयता, अनुपालन तथा गति की आवश्यकता है।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में