नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई एयरटेल अफ्रीका का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19.3 करोड़ डॉलर (लगभग 1,586 करोड़ रुपये) रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 18 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ डॉलर हो गया। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 121.9 करोड़ डॉलर था।
स्थिर मुद्रा पर कंपनी का राजस्व 18 प्रतिशत बढ़ा है।
समीक्षाधीन तिमाही में उसके ग्राहकों की कुल संख्या सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 13.85 करोड़ हो गई।
भाषा मानसी अजय
अजय