श्रीराम फाइनेंस अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी कंपनी एमयूएफजी बैंक को 39,618 करोड़ रुपये में बेचेगी

श्रीराम फाइनेंस अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी कंपनी एमयूएफजी बैंक को 39,618 करोड़ रुपये में बेचेगी

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 01:06 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी श्रीराम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने शेयर के तरजीही निर्गम के माध्यम से जापान स्थित एमयूएफजी बैंक को 39,618 करोड़ रुपये (करीब 4.4 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश पर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी है।

इस समझौते के परिणामस्वरूप वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह होगा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस निवेश के परिणामस्वरूप एमयूएफजी बैंक को पूर्णतः चूकता आधार पर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त होगी।

इसमें कहा गया कि एमयूएफजी बैंक के साथ निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर करने से भारत के ऋण एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के मूलभूत सिद्धांतों और भविष्य की वृद्धि क्षमता में विश्वास मजबूत होता है। साथ ही यह एसएफएल के पूंजी आधार को भी मजबूत करेगा और इसकी वृद्धि की गति को तेज करेगा।

कंपनी सूचना के अनुसार एमयूएफजी बैंक द्वारा प्रस्तावित निवेश शेयरधारकों की मंजूरी, नियामक स्वीकृतियों और प्रथागत समापन शर्तों के अधीन है।

भाषा निहारिका

निहारिका