(New Rule For Waiting Ticket / Image Credit: IBC24 News File)
नई दिल्ली: New Rule For Waiting Ticket: अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं और वेटिंग लिस्ट या RAC टिकट के चलते आखिरी समय तक परेशान रहते हैं, तो अब राहत मिलने वाली है। इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को समय रहते टिकट की स्थिति का पता चल सकेगा और अनावश्यक तनाव कम होगा।
रेल मंत्रालय ने बताया कि लंबी दूरी की यात्राओं पर आने वाले लोगों को आखिरी समय तक टिकट कन्फर्मेशन का पता न चलना सबसे बड़ी परेशानी होती थी। दूर-दराज के इलाकों से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री अक्सर स्टेशन पर पहुंचने तक टिकट स्थिति का पता नहीं लगा पाते। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहला रिजर्वेशन चार्ट पहले तैयार करने का फैसला किया है।
नई गाइडलाइन के अनुसार, सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को यात्रा की स्थिति कन्फर्म, RAC या वेटिंग पहले ही रात में पता चल जाएगी।
दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए भी नया नियम लागू होगा। इसके अलावा, आधी रात से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे सभी यात्रियों को समय रहते अपने सफर की स्थिति जानने का फायदा मिलेगा।
इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभ वेटिंग लिस्ट और RAC टिकट वाले यात्रियों को मिलेगा। पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही कन्फर्मेशन की उम्मीद रहती थी, लेकिन अब वे पहले ही तय कर सकेंगे कि यात्रा करनी है या वैकल्पिक इंतजाम करना है। इससे समय, पैसा और तनाव तीनों की बचत होगी।
रेलवे ने बताया कि अब अधिकांश लोग टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टेशन काउंटर की बजाय ऑनलाइन बुकिंग अधिक लोकप्रिय हो गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि चार्ट टाइमिंग पर ध्यान दें और टिकट स्टेटस समय रहते चेक करें, ताकि यात्रा की योजना आराम से बनाई जा सके।