एयरटेल अवाडा एमएच बुलढाणा में 3.33 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी
एयरटेल अवाडा एमएच बुलढाणा में 3.33 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी
नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) भारती एयरटेल ने कहा कि वह विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) अवाडा एमएच बुलढाणा में अतिरिक्त 3.3 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
इस एसपीवी का गठन निजी उपयोग वाले बिजली संयंत्रों को खरीदने और उनका परिचालन करने के लिए किया गया है।
सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने इससे पहले नकद सौदों के तहत 4.55 करोड़ रुपये में अवाडा एमएच बुलढाणा में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
यह सौदा 30 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



