महंगा हो गया एयरटेल का प्लान! कंपनी ने बढ़ाया प्रतिमाह वाले प्लान के रेट, जानें अब कितने का होगा रिचार्ज?

airtel plans एयरटेल ने हरियाणा, ओडिशा में न्यूनतम मासिक प्लान का शुल्क बढ़ाकर 155 रुपये किया

महंगा हो गया एयरटेल का प्लान! कंपनी ने बढ़ाया प्रतिमाह वाले प्लान के रेट, जानें अब कितने का होगा रिचार्ज?

Airtel made this plan expensive

Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: November 21, 2022 5:32 pm IST

airtel plans: नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में 28 दिन वाले प्लान के लिए शुल्क 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है। दूरसंचार कंपनी ने 99 रुपये वाले अपने न्यूनतम सेवा प्लान को बंद कर दिया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200 एमबी डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का शुल्क पड़ता था।

airtel plans: एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉलिंग, एक जीबी डेटा और 300 एसएमएस (मेसेज) के साथ 155 रुपये के प्लान की पेशकश शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इस नए प्लान का परीक्षण शुरू कर दिया है और परिणाम के आधार पर पूरे भारत में इसे लागू करने की संभावना है।

airtel plans: इसी के साथ 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम कीमत वाले एसएमएस और डेटा प्लान के बंद किए जाने की संभावना है। इसका मतलब है कि मासिक प्लान में एसएमएस सेवा प्राप्त करने के लिए भी ग्राहकों को अब 155 रुपये वाला रिचार्ज करना होगा। इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...