Airtel made a big announcement about 5G service

Airtel 5G In India : Jio के बाद अब Airtel ने किया बड़ा ऐलान, इन कंपनियों के साथ जल्द लांच करेगा 5G सर्विस

Airtel made a big announcement about 5G service : Jio के बाद अब Airtel ने किया बड़ा ऐलान, इन कंपनियों के साथ जल्द लांच करेगा 5G सर्विस....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 3, 2022/6:11 pm IST

Airtel 5G In India : नई दिल्ली। 5G स्पेक्ट्रम की निलामी खत्म हो गई है। हाल ही में Reliance Jio ने 5G स्पेक्ट्रम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके बाद अब बुधवार को 5जी स्पेक्ट्रम को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल, भारती एयरटेल ने कहा कि वह देश में 5जी सेवाएं को अगस्त 2022 में ही शुरू करने वाली है। बता दें भारती एयरटेल ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी ने देश में 5जी की लॉन्चिंग को लेकर नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ पार्टनरशिप भी की है।

Read More : एक पत्रकार समेत चार लोगों की हत्या, मीडियाकर्मी की मौत का 13वां मामला, गवर्नर ने ट्वीट कर कही ये बात

Jio और Airtel में टक्कर

गौरतलब है की हाल ही में रिलायंस जियो के आकाश अंबानी ने भी 5जी की लॉन्चिंग के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की बात कही थी। इसके बाद अब एयरटेल ने भी इस महीने 5G स्पेक्ट्रम लांच करने की घोषणा की है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर जियो की 5G सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च नहीं होती है तो Airtel इस मामले में आगे निकल जाएगा।

 

बता दें भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने उपकरण विनिर्माता कंपनियों एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी नेटवर्क समझौते किए हैं, जिसके तहत इस महीने उपकरणों की तैनाती शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि एयरटेल ने बीते दिनों 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी में बोली लगाई थी।

Read More : 19 महिलाओं को मिली उम्रकैद की सजा, 25 हजार रुपये जुर्माना, मामला जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

इस साल से शुरू होगी सैमसंग के साथ साझेदारी

Airtel 5G In India : एयरटेल ने एरिक्सन और नोकिया के साथ संपर्क और अखिल भारतीय प्रबंधित सेवाओं के लिए अपने संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि सैमसंग के साथ साझेदारी इस साल से शुरू होगी। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

हाल में संपन्न नीलामी में भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने कहा कि वह भारत में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5जी सेवाएं शुरू करेगी।’’

Read More : पेट्रोल पंप पर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, कार में लग गई आग, CCTV में कैद हो गया सबकुछ

विट्टल ने कहा कि नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5जी कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ काम करेगी। विट्टल ने कहा, ‘‘भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की अगुवाई दूरसंचार क्षेत्र करेगा और 5जी सेवाओं से उद्योगों तथा भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में आमूलचूल बदलाव होंगे।’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें