एयरटेल ने 2012, 2015 में मिले स्पेक्ट्रम के लिए 7,904 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया |

एयरटेल ने 2012, 2015 में मिले स्पेक्ट्रम के लिए 7,904 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया

एयरटेल ने 2012, 2015 में मिले स्पेक्ट्रम के लिए 7,904 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 10:18 PM IST, Published Date : June 14, 2024/10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने 2012 और 2015 में आवंटित स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एयरटेल ने 2012 की नीलामी में 8.67 करोड़ रुपये और 2015 की नीलामी में 29,129 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम सरकार से हासिल किए थे।

एयरटेल ने एक बयान में कहा, “दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का पूर्व-भुगतान कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने वर्ष 2012 और 2015 की नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी स्थगित देनदारियों का पूर्ण भुगतान कर दिया है।”

कंपनी ने कहा कि ये देनदारियां 2012 में हासिल स्पेक्ट्रम पर 9.75 प्रतिशत की दर से थीं जबकि 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम के लिए इसकी ब्याज दर 10 प्रतिशत थी।

मार्च, 2024 के अंत तक एयरटेल का एकीकृत शुद्ध ऋण घटकर 2,04,646 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)