एयरटेल पेमेंट्स बैंक का 2023-24 का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर |

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का 2023-24 का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का 2023-24 का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:43 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2023-24) में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

भुगतान बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में उसका राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 को अपनी सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक 539 करोड़ रुपये कमाए।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘हमारी डिजिटल पेशकशों के लिए लगातार मांग रहने और नए ग्राहकों के जुड़ने से हम प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित, सरल एवं फलदायक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देने के अपने मिशन पर अडिग हैं।’’

भारती एयरटेल की अनुषंगी ने कहा कि उसके मंच पर अब हर महीने 10 लाख से अधिक ग्राहक जुड़ रहे हैं। लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 8.04 करोड़ हो गई जबकि सकल कारोबार मूल्य 2,550 अरब रुपये पर पहुंच गया।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)