एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 22, 2021 9:35 am IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की विशेष समिति ने 3.64 करोड़ शेयरों का तरजीही आधार पर वारबर्ग पिनकस से जुड़ी कंपनी को 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। यह भारती टेलिमीडिया सौदे की दिशा में आंशिक भुगतान के तौर पर आवंटित किये जायेंगे।

हाल में किये गये सौदे के एक हिस्से के तौर पर भारती एयरटेल अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वारबर्ग पिनकस की सहयोगी लॉयन मीडोउ इनवेस्टमेंट लिमिटेड से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3,126 करोड़ रुपये में करेगी।

एयरटेल ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने भारती टेलिमीडिया में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये लॉयन मीडोउ को किये जाने वाले नकद भुगतान के अलावा यह आवंटन किया है। डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वह 10 करोड़ 20 लाख 40 हजार शेयरों का अधिग्रहण करेगी जो कि कुल शेयरों का करीब 20 प्रतिशत है।

 ⁠

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में