अजय सेठ ने इरडा के चेयरमैन का पदभार संभाला

अजय सेठ ने इरडा के चेयरमैन का पदभार संभाला

अजय सेठ ने इरडा के चेयरमैन का पदभार संभाला
Modified Date: September 1, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: September 1, 2025 10:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) पूर्व वित्त सचिव अजय सेठ ने सोमवार को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया।

कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सेठ चार साल के कार्यकाल के बाद जून, 2025 में आर्थिक मामलों के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

बीमा नियामक ने एक बयान में कहा कि सेठ ने एक सितंबर, 2025 को इरडा के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया।

 ⁠

इरडा को बीमा पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने और आम आदमी के लाभ के लिए बीमा उद्योग का त्वरित और व्यवस्थित विकास करने तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए दीर्घकालिक कोष प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है।

यह बीमा के साथ वित्तीय बाजार लेनदेन में निष्पक्षता, पारदर्शिता और व्यवस्थित आचरण को बढ़ावा देने और बाजार सहभागियों के बीच वित्तीय सुदृढ़ता के उच्च मानकों को लागू करने के लिए एक विश्वसनीय प्रबंधन सूचना प्रणाली बनाने में भी मदद करता है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में