अकासा एयर को रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिली : सीईओ

अकासा एयर को रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिली : सीईओ

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी अकासा एयर को सरकार से रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिल गई है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी।

दुबे ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में उम्मीद जताई कि अकासा एयर जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर पाएगी।

एयरलाइन ने अगस्त में परिचालन का एक साल पूरा किया है। कंपनी के बेड़े में 20 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं और इस साल के अंत तक दो और विमानों को बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है।

दुबे ने जोर देकर कहा कि अकासा एयर की वित्तीय स्थिति मजबूत है और एयरलाइन अगले 75 दिन में या साल के अंत तक तीन अंक यानी 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देगी।

दुबे ने कहा, “हमें अभी रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए यातायात अधिकार दिए गए हैं। इस प्रक्रिया में समय लगेगा…”

उन्होंने कहा, “हम अपने जीवन में एक बहुत ही रोमांचक चरण में बने हुए हैं। हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। हमारे पास अच्छी नकदी है।”

अब, एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए अन्य मंजूरियों के लिए संबंधित विदेशी सरकारों के साथ काम करेगी और इसमें कुछ समय लगेगा।

पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के समय को लेकर सवाल पर अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ ने कहा कि अभी निश्चित समय बताना कुछ मुश्किल हो सकता है।

अकासा एयर एक सप्ताह में 700 उड़ानों का परिचालन करती है। कंपनी फिलहाल 16 शहरों के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही है।

हालिया आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में अकासा एयर से 5.17 लाख यात्रियों ने यात्रा की। उसकी घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत रही।

भाषा अनुराग अजय

अजय