ठाणे में एक्सप्रेस ट्रेन में फर्जी टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

ठाणे में एक्सप्रेस ट्रेन में फर्जी टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 01:22 PM IST

ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे टिकट निरीक्षक बनकर यात्रियों के टिकट जांच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 26 दिसंबर को मनमाड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच चलने वाली तपोवन एक्सप्रेस में हुई।

उत्तर प्रदेश निवासी सुरेंद्र राजेंद्र मौर्य (27) को उस समय पकड़ा गया, जब एक यात्री ने मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) को सूचना दी कि दूसरे डिब्बे में एक अन्य अधिकारी टिकटों की जांच कर रहा है।

यह जानते हुए कि ट्रेन में किसी अन्य निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, सीटीआई और उनके सहयोगियों ने कसारा स्टेशन पर मौर्य को पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें उसके फर्जी होने का पता चला।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा