अकासा एयर को आईएटीए का परिचालन सुरक्षा ऑडिट पंजीकरण मिला

अकासा एयर को आईएटीए का परिचालन सुरक्षा ऑडिट पंजीकरण मिला

अकासा एयर को आईएटीए का परिचालन सुरक्षा ऑडिट पंजीकरण मिला
Modified Date: December 1, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: December 1, 2025 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) अकासा एयर ने सोमवार को कहा कि उसे आईएटीए का परिचालन सुरक्षा ऑडिट (आईओएसए) पंजीकरण प्राप्त हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) द्वारा स्थापित, आईओएसए को एयरलाइन के परिचालन प्रबंधन और नियंत्रण प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए तैयार किया गया है।

इस व्यापक ऑडिट में उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग और रखरखाव, केबिन संचालन, ग्राउंड संचालन, कार्गो, सुरक्षा और संगठनात्मक प्रबंधन प्रणालियों सहित प्रमुख परिचालन क्षेत्र शामिल हैं।

 ⁠

आईएटीए एक ​​वैश्विक एयरलाइन समूह है।

अकासा एयर ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने स्वेच्छा से आईओएसए ऑडिट कराया है।

एयरलाइन के पास वर्तमान में 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में